सरपतहां (जौनपुर)। जिले के डीह असरफाबाद गांव में शनिवार को हुई एक वृद्ध की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतक प्रभाकर सिंह की हत्या उनके ही बेटे अखिलेश सिंह उर्फ ओटू ने संपत्ति विवाद के चलते कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि पिता द्वारा कुछ जमीन का बैनामा किए जाने और पैसे के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान गुस्से में आकर अखिलेश ने डंडे से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद खुद को बचाने के लिए आरोपी ने गहरी साजिश रची। उसने खून से सने कपड़े भिगोकर छिपा दिए और नए कपड़े पहनकर डीएम ढाबा चला गया, ताकि खुद को घटना से दूर दिखा सके। देर रात लगभग 1 बजे वह वापस घर आया और सुबह सामान्य रूप से काम पर चला गया। दोपहर में वह लौटकर खुद ही पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर पिता की हत्या की सूचना दी।
इस मामले में मृतक की पत्नी सावित्री सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी थी। हालांकि, गहराई से जांच के बाद पुलिस ने सच्चाई उजागर कर दी। शनिवार देर रात अपर पुलिस अधीक्षक आयुष श्रीवास्तव ने प्रेस को घटना का खुलासा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की।
मुख्य बिंदु:
- संपत्ति विवाद में पिता की हत्या
- आरोपी बेटा गिरफ्तार, पूछताछ में किया जुर्म कबूल
- हत्या के बाद खुद को बचाने रची साजिश
- पुलिस ने 24 घंटे में किया मामले का खुलासा