शाहगंज, जौनपुर (Crime News): जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुसेनाबाद गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल हुए युवक जयचंद बिंद (22 वर्ष) की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान गुरुवार रात मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, जबकि पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना की पूरी जानकारी:
सोमवार को जयचंद बिंद पुत्र दयाराम बिंद पर पट्टीदारों ने लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजन उसे पहले राजकीय चिकित्सालय शाहगंज ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जौनपुर जिला चिकित्सालय, फिर वहां से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
चार दिन तक जीवन और मौत से जूझते हुए गुरुवार की रात युवक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया।
पुलिस कार्रवाई:
शाहगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।