जौनपुर | आवाज़ न्यूज़
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हरिओम अस्पताल व पुलिस लाइन की बाउंड्री वॉल के बाहर सड़क किनारे स्थित गैस पाइपलाइन में तेज़ रिसाव की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पाइपलाइन से तेज आवाज़ और प्रेशर के साथ गैस का रिसाव हो रहा था, जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को खाली कराया।
हालांकि, गैस पाइपलाइन कंपनी के आपातकालीन नंबर पर सूचना देने के बावजूद कई घंटे बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची। तब तक पुलिस अधीक्षक आवास के पास स्थित चैम्बर से पाइपलाइन को बंद कर रिसाव पर काबू पाया गया।
बाद में पहुंचे पाइपलाइन इंजीनियरों ने बताया कि एयरटेल कंपनी द्वारा की जा रही खुदाई के कारण पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई थी,