नगर पंचायत बदलापुर में झोला छाप बाल डॉक्टरों की भरमार.....................
आखिर स्वास्थ्य विभाग कब जागेगा नींद से.....,*
लोग बताते हैं कि आये दिन अस्पतालों में बच्चों के मौत का सिलसिला है जारी ..........
बिना, डिग्री डिप्लोमा के इलाज कर बच्चों के जान के साथ कर रहे है खिलवाड़..............
आखिर इनके पास ऐसी कौन सी जादुई चीज है जो अधिकारियों के आदेश कोे ठेंगा दिखाते हुए दलालों के माध्यम से अस्पताल में बच्चों को भर्ती कर इलाज शुरू करते है, जब बच्चा सीरियस हो जाता है तो अचानक उसे जिला मुख्यालय भिजवाने की फिराक में जुट जाते है ।बुद्धिजीवियों, समाजसेवी संगठनों, आम जनता , प्रधानों सहित अन्य लोगों का दावा है कि बच्चों के सुचारू इलाज हेतु मात्र जौनपुर रोड सब्जी मंडी के पास स्थित भारत चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ऐसा हॉस्पिटल है जहाँ कुशल चिकित्सको द्वारा सस्ता और बेहतर इलाज कर नई जिंदगी प्रदान करने का एक लंबे समय से सिलसिला जारी है।फिर भी बदलापुर की आम जनता दलालों के चक्कर में पड़ कर अपने बच्चों को झोला छाप चिकित्सकों के चंगुल में फंस जाते हैं।आखिर कब इन झोलाछाप डॉक्टरों से छुटकारा मिलेगा ...यह एक अहम सवाल है।इस संबंध में डिप्टी सी एम राजीव यादव ने कहा है कि शीघ्र ही सभी झोला छाप बाल डाक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर कारवाही की जाएगी। दो तीन झोला छाप बाल चिकित्सक अपने को नामी गिरामी बताकर बच्चों की भर्ती कर उनके प्राण पखेरू भी गंवा चुके है, किंतु समझौता के चलते उन्हें जान के बदले लाखों रुपए देकर गिड़गिड़ाते हुए हाथ पैर भी जोड़ना पड़ा है।
इस संबंध में कांग्रेस वरिष्ठ नेता शार्दूल सिंह सम्राट ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि शीघ्र ही बदलापुर में झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं होती है तो हम लोग धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।