Jaunpur News जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने किया उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, मरीजों से ली स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 




जौनपुर | आवाज़ न्यूज़| संवाददाता: सुजीत वर्मा
जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने मंगलवार को उमानाथ सिंह स्वायत्तशासी मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी वार्ड, भर्ती वार्ड, और अन्य चिकित्सा इकाइयों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सकों व मरीजों से सीधा संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का फीडबैक लिया।

जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश: बाहरी दवाएं न लिखें
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से यह जानकारी ली कि फिलहाल कौन-से रोगियों की संख्या अधिक है और उनका इलाज किस प्रकार किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों को किसी भी स्थिति में बाहरी दवाएं न लिखी जाएं, और सभी आवश्यक उपचार अस्पताल की उपलब्ध सुविधाओं के माध्यम से ही दिए जाएं।

स्वच्छता, बिजली, दवाओं की समीक्षा
जिलाधिकारी ने भर्ती वार्डों में मूलभूत सुविधाओं जैसे साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, शौचालय और दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की। अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

मरीजों से सीधा संवाद, दिया भरोसा
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से सीधे संवाद किया और स्वास्थ्य सेवाओं के फीडबैक को गंभीरता से लिया। कई मरीजों ने अस्पताल की सुविधाओं पर संतोष जताया, जबकि कुछ ने कमियों की ओर इशारा किया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

निरीक्षण में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रुचिरा सेठी, सीएमएस डॉ. जाफरी, डा. विनोद, डा. सरोज, डॉ. कर्नल पटेल सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रशासन की प्राथमिकता: जिलाधिकारी
निरीक्षण के अंत में डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!