जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता: सुजीत वर्मा
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह जौनपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
आतंकी हमले में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की श्रद्धांजलि सभा से हुई। श्री मिश्रा ने शोकसभा में प्रतिभाग करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पत्रकारों के अधिकारों के लिए समर्पित है परिषद
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा ने कहा कि परिषद का उद्देश्य पीड़ित पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि संगठन हर पत्रकार के साथ मजबूती से खड़ा है, चाहे वह परिषद का सदस्य हो या नहीं।
जौनपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
श्री मिश्रा ने 28 अप्रैल को लखनऊ से जौनपुर पहुंचकर संगठन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। वाजिदपुर तिराहे पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
पत्रकारों और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
सम्मान समारोह में जिले के विभिन्न अखबारों, न्यूज चैनलों के पत्रकारों, और समाज के सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान देने वाले विशिष्टजनों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
देशभक्ति गीत और प्रभावशाली मंच संचालन
कार्यक्रम में राहुल गुप्ता द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने वातावरण को भावनात्मक बना दिया। संचालन की जिम्मेदारी सलमान शेख़ ने सफलतापूर्वक निभाई।
जिलाध्यक्ष ने जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में परिषद के जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए संगठन की प्रतिबद्धताओं को दोहराया।
विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर रियाजुल हक, विशाल सोनी, आफताब आलम, जितेंद्र बहादुर (संजय सिंह), इज़हार हुसैन, मोहम्मद हारून, डॉ. इम्तियाज़ अहमद, रवि केशरी, सोनू गुप्ता, मोहम्मद अल्ताफ़, अभिषेक पटेल, हिमांशु विश्वकर्मा, गंगेश निगम, राहुल गुप्ता, रवि सिन्हा, संजय सिंह, कलीम सिद्दीकी, अनवर हुसैन, कपिल देव सिंह, संतोष कुमार, कोमल यादव, राजेश गौतम, अमित तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, शशिकांत मौर्य, सिकंदर, आबिश इमाम, असलम खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।