Jaunpur News जौनपुर: इलाज के लिए आए वृद्ध से बाइक सवार उचक्के ने 20 हजार रुपये ठगे, अस्पताल में बैठाकर हुआ फरार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


जौनपुर | aawaz news 


जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक बाइक सवार ठग ने इलाज के लिए अस्पताल आए वृद्ध को झांसे में लेकर 20 हजार रुपये की ठगी कर दी। ठग वृद्ध को अस्पताल में बैठाकर फरार हो गया। ठगी का एहसास होते ही पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

इलाज के लिए लेकर आए थे पैसे

जानकारी के अनुसार, तरांव गांव निवासी 65 वर्षीय राम नगीना राम की 9 वर्षीय नतनी साक्षी का इलाज आजमगढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इलाज के लिए राम नगीना 20 हजार रुपये लेकर ऑटो से चंदवक बाजार पहुंचे थे, जहां उनका भतीजा दीपक पहले से अस्पताल में इंतजार कर रहा था।

'भइया भेजे हैं' कहकर फंसाया जाल में

चौराहे पर उतरते ही एक करीब 25 वर्षीय बाइक सवार युवक उनके पास आया और कहा – "भइया भेजे हैं, चलिए", और उन्हें बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूरी पर जाकर युवक ने कहा कि "पैसे दे दीजिए, मैं जमा कर देता हूं"। वृद्ध ने उसे 20 हजार रुपये दे दिए। युवक ने 7 हजार रुपये वापस करते हुए कहा कि वह जमा करके आता है।

अस्पताल में बैठाकर हुआ गायब

युवक वृद्ध को गाजीपुर रोड स्थित एक बड़े अस्पताल के गेट के अंदर कूलर के पास बैठाकर चला गया। थोड़ी देर बाद वापस आकर बोला कि "वो 7 हजार भी दीजिए, सब एक साथ जमा कर दूं"। जैसे ही पैसे लिए, वह वहां से गायब हो गया।

सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

कुछ देर बाद जब वृद्ध को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत चंदवक थाना पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित जांच में जुट गए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!