Jaunpur News लू से बचने के लिए पैरामेडिकल छात्रों ने लोगो को किया जागरूप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 




 दूसरे दिन भी पैरामेडिकल छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन।



जौनपुर 


अप्रैल माह में गर्मी जैसे जैसे बढ़ रही हैं इस भीषण गर्मी में लू हीट वेव के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए "उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर" की प्राचार्या प्रो० डा० रूचिरा सेठी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो० डा० ए०ए० जाफरी के दिशा निर्देश में जनरल मेडिसिन विभाग द्वारा लगातार दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 


   कार्यक्रम की शुरूवात पैरामेडिकल छात्रों द्वारा ओ०पी०डी० ब्लाक में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती करके लोगो को जागरूप किए। यह नाटक 'हीट वेव (लू) अलर्ट' थीम पर आधारित था। जिसमें बताया गया कि अत्यधिक गर्मी से कैसे बचा जा सकता है और किन सावधानियों का पालन करना आवश्यक है। छात्रों ने जीवंत अभिनय के माध्यम से बताया कि लू लगने के विभिन्न लक्षण है जैसे किसी को चक्कर आना, अत्यधिक पसीना, सिरदर्द या बेहोशी जैसी समस्याएं महसूस हों तो यह लू के लक्षण हो सकते हैं और तत्काल प्राथमिक उपचार व चिकित्सकीय सहायता जरूरी है। मेडिकल कालेज, जौनपुर की प्राचार्या, प्रो० रूचिरा सेठी ने हीट वेव (लू) पर आमजन को संदेश दिया कि अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए दोपहर 11 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएँ जिससे शरीर में पानी की कमी न हों भले ही प्यास न लगी हो लेकिन बीच बीच में पानी अवश्य पिए। और हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें। धूप में निकलते समय छाता, टोपी या गमछे का प्रयोग करें।  बच्चों, बुजुर्गों और रोगग्रस्त का विशेष ध्यान रखें। लू लगने के लक्षणों (जैसे अत्यधिक पसीना, चक्कर, सिरदर्द, उल्टी, कमजोरी आदि) पर तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें। 

     मेडिकल कालेज जौनपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो० ए०ए० जाफरी, ने हीट वेव (लू) की गम्भीर समस्या पर चर्चा करते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़ा अस्पताल लू से प्रभावित मरीजों के इलाज हेतु पूरी तरह से तैयार है। नागरिको से अनुरोध है कि वे घबराएँ नहीं, लेकिन सतर्कता जरूर बरतें। डा० विनोद कुमार, विभागाध्यक्ष, जनरल मेडिसिन विभाग ने हीट स्टोक के बारे में पुनः विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि सात अप्रैल से नौ अप्रैल  तक विभिन्न माध्यमों से हम हीट वेव (लू) से बचाव के लिए जनता को जागरूक करते रहेंगे। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के चिकित्सक, प्रो० आशीष यादव, डा० अरविन्द पटेल, डा० चन्द्रभान, डा० जितेन्द्र कुमार, डा० विनोद वर्मा, डा० सरिता पाण्डेय, डा० आशुतोष सिंह, डा० आदर्श यादव, डा० मुदित चौहान, डा० नाजिया, डा० दिनेश कुमार, डा० रेनू, डा० सुनिल दुबे, डा रिनु कुमार, डा० अलिसा अंजुम व अन्य चिकित्सक तथा पैरामेडिकल छात्र व कर्मचारी उपस्थित रहें। अन्त में कार्यक्रम के संयोजक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। और सभी से आग्रह किया कि आप सभी जनता के एक इकाई है और आपके ही सहयोग से हम अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!