खुटहन (जौनपुर): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुटहन ब्लॉक के ग्राम टड़वा पिलकिच्छा पहुंचकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरजू देवी यादव के पति धर्मराज यादव के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतृप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
अखिलेश यादव ने धर्मराज यादव के पुत्र संजीव कुमार यादव और राजीव कुमार यादव से भी मुलाकात कर उन्हें इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम दिवंगत की त्रयोदशी के अवसर पर आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य, मल्हनी विधायक लकी यादव, मछलीशहर विधायक रागिनी सोनकर, पूर्व जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव 'ललई', और अखंड प्रताप यादव सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखने को मिली।
अखिलेश यादव के आगमन पर जौनपुर जिले के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।