Jaunpur News अटेवा टीम ने अखिलेश यादव को सौंपा ज्ञापन, पुरानी पेंशन बहाली की उठी मांग

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 






खुटहन, जौनपुर (उत्तर प्रदेश): अटेवा (अध्यापक/कर्मचारी/अधिकारी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा) जौनपुर की टीम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा। यह कार्यक्रम जिला प्रवक्ता विनय वर्मा के नेतृत्व में खुटहन चौराहे पर संपन्न हुआ।

इस अवसर पर अटेवा खुटहन ब्लॉक अध्यक्ष आनंद स्वरूप और सुइथाकला ब्लॉक अध्यक्ष अजय मिश्रा की संयुक्त टीम ने श्री यादव को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को संसद में प्रभावी रूप से उठाया जाए।

प्रदर्शन के मुख्य बिंदु:

पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग

"NPS/UPS GO BACK" के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन

नियमितीकरण की प्रक्रिया में तेजी की मांग

अखिलेश यादव ने आश्वस्त करते हुए कहा कि, “जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती, समाजवादी पार्टी इसका मुद्दा सदन से लेकर सड़क तक उठाती रहेगी।”

इस दौरान अटेवा से जुड़े कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे,  विनय कुमार वर्मा जिला प्रवक्ता आनंद स्वरूप यादव ब्लॉक अध्यक्ष अटेवा आलोक कुमार यादव मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ हौसला प्रसाद यादव मंत्री अटेवा नवीन शर्मा कोषाध्यक्ष अटेवा मेवा लाल यादव तरुण यादव देवेंद्र प्रजापति सुशील कुमार यादव मोतीलाल यादव जयप्रकाश यादव पंकज यादव देशबंधु गौतम बृजेश यादव रामजी यादव बेचन प्रधान श्यामल कांत सत्य प्रकाश कमल बर्मा विवेकानंद अशोक पाल, जय हिंद यादव ओमप्रकाश संजय कुमार  शिवलाल  राजकुमार यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ आदि ।

पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को लेकर अटेवा का यह प्रयास लगातार जारी है, जिससे लाखों कर्मचारियों और शिक्षकों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मिल सके।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!