Jaunpur News जौनपुर: सरपतहां क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में मिला नरकंकाल, 10 वर्षीय लापता बालक जीशान की शिनाख्त की आशंका

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जौनपुर: सरपतहां क्षेत्र के कम्मरपुर गांव में मिला नरकंकाल, 10 वर्षीय लापता बालक जीशान की शिनाख्त की आशंका

जौनपुर न्यूज़ | सरपतहां थाना | नरकंकाल बरामद | जीशान लापता मामला | 7 मई 2025
Reported by: Aawaz News

जौनपुर: जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के कम्मरपुर (डकहा) गांव में मंगलवार की शाम एक नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह नरकंकाल खेत में जानवर चरा रहे ग्रामीणों को दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

20 फरवरी से लापता जीशान की शिनाख्त की आशंका

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नरकंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। नरकंकाल के कुछ दूरी पर जो कपड़े (लोवर और शर्ट) मिले, उन्हें देखकर परिजनों ने आशंका जताई कि यह शव 10 वर्षीय जीशान पुत्र आफताब आलम का हो सकता है, जो 20 फरवरी 2025 को लापता हुआ था।

पहले भी दिखा था सिर का हिस्सा, लेकिन नहीं हुई पहचान

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 15 दिन पहले भी वहां एक नरकंकाल का सिर देखा गया था, लेकिन उसे किसी जानवर का कंकाल समझकर अनदेखा कर दिया गया था। मंगलवार को मानव हाथ मिलने के बाद लोगों को इसकी गंभीरता का एहसास हुआ।

पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि नरकंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिवार में पसरा मातम

कपड़ों की पहचान होते ही जीशान के परिवार में कोहराम मच गया। पहले से ही गुमशुदगी के दर्द से जूझ रहे परिवार को अब उसके मृत होने की आशंका ने गहरा सदमा पहुंचाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!