जौनपुर न्यूज़
Reported by: Aawaz News
जौनपुर: जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के रूधौली बाजार में एक मोबाइल दुकान में लाखों रुपये के सामान और नकदी की चोरी की घटना सामने आई है। घटना मंगलवार की रात की है, जब अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में सेंध लगाई।
दुकान से महंगे मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी
पीड़ित देवी प्रसाद पुत्र सुक्खू, निवासी रूधौली, ने अपने निजी मकान में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोल रखी है। चोर दुकान से निम्न सामान लेकर फरार हो गए:
कीपैड मोबाइल
ईयर बड
स्मार्ट वॉच
सोनाटा व टाइटन घड़ियाँ
ब्लूटूथ डिवाइस
दुकान में रखी ₹8,000 नकद
चोरी की घटना CCTV कैमरे में कैद
पीड़ित ने बताया कि सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दुकान में लगे CCTV कैमरे में चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है, जिसे पुलिस को उपलब्ध कराया गया है।
पुलिस कर रही जांच, तहरीर हुई दर्ज
देवी प्रसाद ने सरपतहां थाने में चोरी की लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।