Ghazipur News गाजीपुर: दिलदारनगर-तारीघाट रेलखंड पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का कार्य शुरू, मरम्मत के चलते सेवाएं प्रभावित

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



गाजीपुर।

पूर्वोत्तर रेलवे के दिलदारनगर-तारीघाट ब्रांच लाइन पर ट्रेनों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। गुरुवार को नगसर स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर तक रेलपथ अभियंत्रण विभाग ने ट्रैक मरम्मत व मजबूतीकरण कार्य किया, जिससे इस रूट पर ट्रेनों की स्पीड और सुरक्षा में सुधार की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।


रेलवे विभाग ने सुबह 10:40 से दोपहर 1:10 बजे तक ब्लॉक लेकर गिट्टी पैकिंग, स्लीपर और पटरियों की ऊंचाई सुधारने का कार्य किया। इस कार्य के लिए पैकिंग मशीन की मदद ली गई, जिससे पटरियों को मजबूती दी जा सके।


मरम्मत के चलते ट्रेन सेवाएं रहीं प्रभावित


मरम्मत कार्य के कारण दिलदारनगर से गाजीपुर सिटी जाने वाली डीटी पैसेंजर ट्रेन (53645) अपने निर्धारित समय 11:30 बजे की बजाय 1:17 बजे रवाना हुई।

वहीं गाजीपुर सिटी से दिलदारनगर आने वाली ट्रेन (65103) दोपहर 12 बजे की बजाय 1:30 बजे चली।


इस विलंब के कारण दिलदारनगर से गाजीपुर जिला मुख्यालय की ओर यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।


रेल विभाग का उद्देश्य – गति और सुरक्षा में सुधार


रेलवे विभाग का उद्देश्य इस ट्रैक पर ट्रेनों की औसत गति को बढ़ाना और ट्रैक की मजबूती के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना है। आने वाले समय में इस रूट पर और भी सुधारात्मक कार्यों की संभावना जताई जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)