Jaunpur news जौनपुर: पुराने पारिवारिक विवाद में महेंद्र यादव पर लाठी-डंडों से हमला, बहू और नातिन भी घायल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ | जौनपुर।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शिवापार गांव में शनिवार रात एक पुराने पारिवारिक विवाद ने उग्र रूप ले लिया। गांव निवासी महेंद्र यादव (52) पर उनके पट्टीदारों ने उस वक्त लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया जब वह अपने घर के बाहर बैठकर भोजन कर रहे थे।


जानकारी के अनुसार, पीड़ित महेंद्र यादव का लंबे समय से अपने पट्टीदार राजेंद्र से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी कड़ी में रविवार रात राजेंद्र के बेटे संजय, संदीप, राहुल और प्रदीप मौके पर पहुंचे और अचानक महेंद्र यादव पर हमला कर दिया।


महिलाओं को भी नहीं बख्शा

हमले की आवाज सुनकर महेंद्र यादव की बहू ललिता और नातिन जब बचाव के लिए आगे आईं तो हमलावरों ने उन्हें भी धक्का-मुक्की कर घायल कर दिया।


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना की सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महेंद्र यादव की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


ग्रामीणों में दहशत, तनावपूर्ण माहौल

घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस गांव में गश्त कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


आवाज़ न्यूज़ पर हम ऐसी घटनाओं पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें: 🔗 यहां क्लिक करें

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)