Jaunpur news प्रतापगढ़ के दो शातिर अपराधी महराजगंज से गिरफ्तार, पिस्टल, रिवाल्वर, कारतूस व बाइक बरामद

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


आवाज़ न्यूज़ | महराजगंज।

जिले के महराजगंज थाना पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई में थाना क्षेत्र के डढडवा ग्राम सभा से प्रतापगढ़ जिले के दो कुख्यात अपराधी दबोचे गए।


गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रमोद तिवारी उर्फ बल्ली (40 वर्ष), पुत्र लालजी तिवारी, निवासी उसरौली पट्टी, थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़ और राघवेंद्र प्रताप सिंह (37 वर्ष), पुत्र रणविजय सिंह, निवासी पोस्ट ताला, थाना कंधई, जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।


सूत्रों के अनुसार, दोनों अपराधी किसी आपराधिक योजना के तहत डढडवा पहुंचे थे। इसी दौरान थाना अध्यक्ष अमित पांडे और एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर मौके से उन्हें गिरफ्तार कर लिया।


बरामदगी:

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से


चार अदद पिस्टल


एक रिवाल्वर


तीन मैगजीन


चार जिंदा कारतूस


चार मोबाइल फोन


एक मोटरसाइकिल (नंबर: UP 72 BU 9123) बरामद की है।



थाना पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)