Jaunpur News हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

📍 जफराबाद, जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट



जौनपुर जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित उत्तरगांवा गांव में शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खेत में धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया।


मृतकों की पहचान बासमती देवी (58 वर्ष) पत्नी रामअजोर बनवासी और उनके पुत्र लोधी बनवासी (35 वर्ष) निवासी उत्तरगांवा के रूप में हुई है। हादसे के वक्त दोनों पास के गांव के एक खेत में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर धान की रोपाई कर रहे थे।




कैसे हुआ हादसा?


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेत के चारों ओर फसल की सुरक्षा के लिए लोहे की तार से घेराव किया गया था। उसी दौरान खेत से लगभग 70 मीटर दूर गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर लोहे की बाड़ पर गिर पड़ा, जिससे पूरी बाड़ में करंट दौड़ गया।

बासमती देवी और लोधी बनवासी करंट की चपेट में आ गए और तार से चिपककर मौके पर ही तड़पते हुए दम तोड़ दिए।


परिवार के अन्य सदस्यों ने समय रहते खुद को खेत से बाहर निकाल लिया और शोर मचाया। घटना के लगभग 10 मिनट बाद बिजली आपूर्ति रोकी गई, जिसके बाद शवों को खेत से हटाया जा सका।


मौके पर पहुंची पुलिस


सूचना मिलते ही जफराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक लोधी बनवासी के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।


स्थानीय लोगों में आक्रोश


स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं उचित सहायता उपलब्ध कराई जाए।


👉 आवाज़ न्यूज़ इस हृदयविदारक हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और शासन-प्रशासन से मांग करता है कि बिजली व्यवस्था की लापरवाही पर तत्काल कार्यवाही हो।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)