Jaunpur News जौनपुर में भारी बारिश के कारण 5 अगस्त को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित | बीएसए ने जारी किया आदेश

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर: जिले में हो रही लगातार भारी बारिश और इसके चलते उत्पन्न जलभराव की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण जनहित निर्णय लेते हुए मंगलवार, 05 अगस्त 2025 को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।


यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा जिलाधिकारी के अनुमोदन के पश्चात जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, यह अवकाश सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, निजी (CBSE, ICSE, UP Board) विद्यालयों, मदरसों एवं कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं संचालित करने वाले इंटर कॉलेजों पर लागू होगा।


स्कूलों को निर्देश: आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का सख्ती से अनुपालन करें और छात्रों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)