Jaunpur news जौनपुर: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो भेजकर तोड़ी शादी, आरोपी गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


केराकत, जौनपुर।

थाना केराकत क्षेत्र की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अश्लील वीडियो वायरल करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती की शादी तोड़ने के इरादे से उसके मंगेतर को आपत्तिजनक चैट और वीडियो भेज दिया, जिससे 7 जून को तय विवाह टूट गया। केराकत पुलिस ने आरोपी को नई बाजार तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।


📌 घटना का विवरण


वादिनी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि करीब 4 वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात मोनू पुत्र रामजनक, निवासी ग्राम कस्तुरीपुर (तरियारी), थाना केराकत, जिला जौनपुर से हुई थी। मोनू ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और एक दिन जौनपुर के एक होटल में जबरन शारीरिक संबंध बना लिया। उसने चोरी-छिपे वीडियो व फोटो बना लिए और उसे दिखाकर बार-बार दुष्कर्म करता रहा।


जब युवती के पिता ने उसकी शादी सूरत में तय की, तो आरोपी ने युवती को और उसके परिवार को शादी तोड़ने की धमकी दी। युवती ने शादी तोड़ने से मना किया, तो 4 मई 2025 को मोनू ने उसके मंगेतर को व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो और झूठी बातें भेज दीं, जिससे 7 जून को शादी टूट गई।


⚖️ पुलिस कार्रवाई


केराकत थाने में मु.अ.सं. 166/2025, धारा 376, 366, 506 IPC और IT एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक केराकत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को नई बाजार तिराहा से गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया।


👮‍♂️ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम


1. विजय शंकर यादव – अपराध शाखा, थाना केराकत



2. हेड कांस्टेबल कृष्णदत्त शुक्ला – थाना केराकत



3. हेड कांस्टेबल संजय यादव (तृतीय) – थाना केराकत


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)