Jaunpur news जौनपुर: बहला-फुसलाकर किशोरियों को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, केराकत पुलिस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



केराकत, जौनपुर। थाना केराकत क्षेत्र में तीन नाबालिग किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अतुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के साथ तीनों अपहृत किशोरियों को भी बरामद कर लिया गया है। मामला 26 जून 2025 की रात का है, जिसकी प्राथमिकी वादी द्वारा केराकत थाने में दर्ज कराई गई थी।


📌 घटना का विवरण


प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि 26 जून 2025 को रात 8 बजे उसकी पुत्री अपनी चचेरी बहन के साथ देवकली बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। उसकी पुत्री की बातचीत अतुल कुमार पुत्र रामसहारे, निवासी मुगलिशपुर, थाना ईशानगर, जनपद लखीमपुर खीरी से होती थी, जो MGS कंपनी में कार्यरत है।


वादी के अनुसार, आरोपी अतुल कुमार ने उसकी पुत्री और भतीजियों को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया। इस पर थाना केराकत में मु0अ0सं0 173/25 धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।


🚓 गिरफ्तारी की कार्रवाई


प्रभारी निरीक्षक केराकत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर केराकत रेलवे स्टेशन से तीनों किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया और मुख्य आरोपी अतुल कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।


👮‍♂️ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम


1. उप निरीक्षक द्वारिकानाथ यादव, थाना केराकत, जनपद जौनपुर



2. कां. सच्चिदानन्द, थाना केराकत, जनपद जौनपुर



3. हेड कां. संजय यादव, थाना केराकत, जनपद जौनपुर



4. महिला कां. राखी, थाना केराकत, जनपद जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)