Jaunpur News खुटहन सहकारी समिति पर स्वतंत्रता दिवस पर अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव ने किया ध्वजारोहण

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर (खुटहन)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खुटहन सहकारी समिति परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव ने ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत की।


इस मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिनमें मनी  बाबा ,अरुण कुमार, चंद्रेश पाल, जितेंद्र मौर्य उर्फ़ कल्लू समेत तमाम लोग शामिल रहे। सभी ने देश की आज़ादी में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया और लोकतंत्र की मजबूती के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया।




अध्यक्ष श्रवण कुमार यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ उत्सव नहीं बल्कि हमारे कर्तव्यों की याद दिलाने का दिन है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज और देशहित में अपनी भूमिका निभाएं।


कार्यक्रम के अंत में समिति के सचिव बजरंगी यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)