Jaunpur News जौनपुर: थाना रामपुर पुलिस ने 11 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर स्वामियों को सौंपा, कीमत ₹1.90 लाख

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर। थाना रामपुर पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल 11 गुमशुदा मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹1,90,000) बरामद कर उनके पंजीकृत स्वामियों को सुपुर्द किया। यह कार्रवाई अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में की गई।


बरामद मोबाइल और सुपुर्दगी का विवरण


थाना रामपुर पर सीसीटीएनएस (CCTNS) सेल में कार्यरत पुलिसकर्मियों ने सीईआर पोर्टल (CER Portal) के माध्यम से भिन्न-भिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए। बरामद मोबाइल जिन स्वामियों को सुपुर्द किए गए, उनमें शामिल हैं:


1. श्रीमती सुमिला देवी पत्नी भग्गू निवासी मई थाना रामपुर, जौनपुर



2. विवेक यादव पुत्र श्यामसुन्दर निवासी ग्राम मई थाना रामपुर, जौनपुर



3. श्रीमती रीता सिंह पत्नी नरसिंह निवासी ग्राम पुरेदयाल थाना सुरेरी, जौनपुर



4. एहसान पुत्र आरिफ निवासी ग्राम धनुहाँ थाना रामपुर, जौनपुर



5. विकास यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी ग्राम मर्यादपट्टी थाना भदोही, जनपद भदोही



6. श्यामलाल पटेल पुत्र स्व. अलगू राम निवासी ग्राम धनंजयपुर थाना रामपुर, जौनपुर



7. समरजीत गौतम पुत्र स्व. लालता प्रसाद निवासी ग्राम रामपुर, जौनपुर



8. हरिलाल भारती पुत्र देवसरन निवासी ग्राम दमोदरा थाना रामपुर, जौनपुर



9. अजय गौतम पुत्र परशुराम निवासी ग्राम बंजारी थाना रामपुर, जौनपुर



10. अरशद पुत्र मोहर्रम अली निवासी ग्राम रामपुर थाना रामपुर, जौनपुर



11. विकास यादव पुत्र सन्तलाल यादव निवासी ग्राम पलियामाफी थाना फुलपुर, आज़मगढ़




बरामदगी करने वाली पुलिस टीम


1. उ0नि0 अजय कुमार शर्मा, थाना रामपुर जौनपुर



2. हे0का0 संजय पाण्डेय, थाना रामपुर जौनपुर



3. का0 राम सिया, थाना रामपुर जौनपुर



4. का0 अनूप प्रसाद, थाना रामपुर जौनपुर




पुलिस की सतर्कता से बढ़ा विश्वास


रामपुर पुलिस टीम की इस सफलता से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। मोबाइल बरामद होने पर स्वामीगण ने पुलिस का आभार जताया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)