Jaunpur News खेतासराय में दीवार गिरने से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 


जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरी कला गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। घटना तब हुई जब उनके घर के छप्पर की कच्ची दीवार अचानक गिर गई।


जानकारी के अनुसार, रामलाल बुधवार रात अपने छप्पर में सो रहे थे, तभी कच्ची दीवार ढह गई और वह मलबे में दब गए। रातभर किसी को घटना का पता नहीं चला। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे परिजनों ने उन्हें मलबे में दबा पाया और तत्काल निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन बेटे हैं—रमेश, दशरथ और दिनेश। बड़े बेटे रमेश विदेश में रहकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हादसे के बाद पत्नी कलावती का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)