Jaunpur News जौनपुर: दो बाइकों की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के इशापुर गांव में बुधवार शाम हुए सड़क हादसे में 70 वर्षीय पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।


जानकारी के अनुसार, भावत प्रसाद तिवारी (निवासी सियराबासी, थाना खुटहन) अपने पुत्र शिव प्रकाश के साथ बाइक से सरपतहा क्षेत्र स्थित रिश्तेदारी में गए थे। लौटते समय इशापुर गांव के पास उनकी बाइक की आमने-सामने से दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में भावत प्रसाद तिवारी के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


वहीं, पुत्र शिव प्रकाश के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। बताया जाता है कि मृतक तिवारी के चारों पुत्र रोज़गार की तलाश में बाहर रहते हैं, जबकि वे घर पर रहकर खेती-बाड़ी और सामाजिक कार्यों में सक्रिय थे।


खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम पूरा नहीं हो सका था। परिवार और गांव में मातम का माहौल है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)