Jaunpur News तालाब में युवक का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के मछली गांव स्थित एक पार्क के पीछे बने तालाब में गुरुवार को एक युवक का शव तैरता दिखाई दिया। शव मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान चंदापुर निवासी अमन सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए।


परिजनों के अनुसार अमन पिछले कुछ दिनों से अपने पिता की खराब तबीयत के चलते तालाब की रखवाली कर रहा था। गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे वह घर से निकला था, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चला।


मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तालाब के संबंध में बताया गया कि इसके मालिक कुमुद पाठक द्वारा मछली पालन किया जाता है और पूरे तालाब पर सफेद पन्नी बिछाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब में करीब 30 से 40 मछलियाँ भी मृत मिली हैं।


तालाब के पूर्वी किनारे पर फिसलन का निशान मिलने से आशंका जताई जा रही है कि युवक फिसलकर पानी में गिर गया होगा। कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अमन नशा करता था, जिससे संतुलन बिगड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।


कार्यवाहक थाना प्रभारी धर्मेंद्र दत्त ने बताया कि मृत्यु का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)