Jaunpur News दहेज में बाइक और नकदी की मांग पर महिला की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

दहेज में बाइक और नकदी की मांग पर महिला की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप


जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बारी नेवादा गांव में दहेज में मोटरसाइकिल और नकदी की मांग को लेकर एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।


मृतका की पहचान प्रीति मिश्रा (32 वर्ष) पत्नी राहुल कुमार मिश्रा निवासी बारी नेवादा के रूप में हुई है। मंगलवार दोपहर उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही मायका पक्ष मानिक पत्ती, कोतवाली नगर, जनपद भदोही से मौके पर पहुंच गया।


मायके वालों ने पुलिस को बताया कि प्रीति को ससुराल वाले अक्सर अपाचे मोटरसाइकिल और नकदी दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। वह कई बार यह बात अपने मायके में बता चुकी थी।


परिजनों ने पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल कुमार मिश्रा, सास सुधा देवी, नंद नेहा डोकरी, नंद छाया, और ददिया ससुर पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने पर लिखित तहरीर दी है।


पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


प्रीति की शादी 7 मई 2021 को हुई थी और उनकी ढाई साल की एक बेटी है। मृतका के पिता रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही वह मुंबई से वापस लौट रहे हैं।


घटना से दोनों पक्षों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)