Jaunpur News पाहीं पर सो रहे अधेड़ की संदिग्ध मौत, जौनपुर के कुंवरपुर में हड़कंप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

पाहीं पर सो रहे अधेड़ की संदिग्ध मौत, जौनपुर के कुंवरपुर में हड़कंप


जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में पाहीं पर सो रहे एक अधेड़ व्यक्ति की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी बुधवार सुबह होने पर गांव में हड़कंप मच गया।


मृतक की पहचान विनोद कुमार उपाध्याय (50 वर्ष) पुत्र जयप्रकाश उपाध्याय के रूप में हुई है। वह मंगलवार रात खाना खाने के बाद रोज की तरह पाहीं पर सोने गए थे। बुधवार सुबह देर तक घर न लौटने पर परिवार के लोग उन्हें खोजने निकले।


परिजनों ने देखा कि वह पाहीं से कुछ दूरी पर मृत अवस्था में पड़े हुए थे। यह दृश्य देखते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोग मौत के कारणों को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।


सूचना पर थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।


घटना से पूरे क्षेत्र में सदमे और दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)