Jaunpur News समाज के प्रति अधिवक्ताओं की सामूहिक जिम्मेदारी:बाबू सिंह कुशवाहा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ समारोह सम्पन्न:




Aawaz news 


 मछलीशहर जौनपुर।तहसील प्रांगण में अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद जौनपुर बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की समाज के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी है। समाज के गरीब कमजोर जिनको पैसे के अभाव में न्याय नहीं मिल पा रहा है, उनकी मदद आप लोगों को जरूर करनी चाहिए। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट और अधिवक्ता कल्याण निधि 5 लाख कराने के लिए भरसक प्रयास का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि जनता को न्याय मिले यह अधिवक्ताओं के माध्यम से ही संभव है। अधिवक्ताओं के हित, सम्मान की लड़ाई में हमेशा आपके साथ हूं, लेकिन आप अपनी एकता बनाए रहें। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने कहा कि कानूनी न्यायिक प्रक्रिया में अधिवक्ता एक कड़ी का काम करते हैं। एडवोकेट हाई कोर्ट राय साहब पटेल ने अधिवक्ताओं को संगठित रहने पर बल दिया और सभी पदाधिकारियों व एल्डर्स कमेटी को सम्मानित किया। डॉ आर बी चौहान एवं डॉ तेज बहादुर यादव ने भी विचार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि सीमा द्विवेदी ने अध्यक्ष हुबेदार पटेल और मुख्य अतिथि ने महामंत्री नंदलाल यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव चौधरी सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। इस अवसर पर एल्डर्स कमेटी/ चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा, सदस्यगण केदार नाथ यादव, ब्रह्मदेव शुक्ल, अशोक कुमार श्रीवास्तव, हरिनायक तिवारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ एवं पूर्व महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव, अजय सिंह, रघुनाथ प्रसाद, भरत लाल यादव सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद मिश्र एवं संचालन श्याम सुंदर यादव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!