Jaunpur News भारत देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए हम सभी को संविधान में निहित आदर्श व कर्तव्यों का पालन करना होगा- धनपाल जायसवाल वरिष्ठ समाजसेवी

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

  


Aawaz news 

 संवाद छेदी लाल वर्मा 

शाहगंज 

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आदर्श शांति शिक्षण संस्थान भादी  अंबेडकर नगर शाहगंज में बड़े धूमधाम से 76 वा  गणतंत्र दिवस मनाया गया सबसे पहले ध्वजारोहण मुख्य अतिथि धनपाल जायसवाल जी के द्वारा किया गया |बच्चों ने ध्वज गीत गाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढकर कर हिस्सा लिया  | लोगों ने बच्चों के कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा किया |इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को बताया गया कि बच्चे देश के भविष्य हैं | हम सब मिलकर सशक्त भारत का निर्माण करेंगे | हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है | संविधान में सबको समान रूप से जीने का अवसर प्रदान किया है | हम सभी को संविधान में निहित आदर्श और मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित कर देश व लोकतंत्र की प्रगति में योगदान देने की जरूरत है | इस अवसर पर अभिभावक गण, शिक्षक गण, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  देवी प्रसाद जी, विद्यालय के प्रबंधक सचिन कुमार वर्मा एडवोकेट जी, प्रधानाचार्य दीपक गुप्ता, आलोक शर्मा,  बृजेश मिश्रा, रामजतन, संध्या, अनाया,  डाली, ममता श्रीवास्तव, शिवाली  गुप्ता, अनुराधा , अविनाश, कुसुम  सलमान, तमाम छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!