केराकत | आवाज़ न्यूज़
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने शनिवार को शुभकान्हा जी संस्थान, खंडहर डगरा मुर्तुजाबाद की प्रबंधक डॉ. पूनम यादव को तिरंगा साइकिल यात्रा में विशेष योगदान के लिए शाल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विश्वविद्यालय सभागार में हुआ सम्मान समारोह
यह सम्मान समारोह विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में आयोजित किया गया था। डॉ. पूनम यादव को यह सम्मान 25 मार्च को आयोजित तिरंगा साइकिल यात्रा के सफल आयोजन में योगदान के लिए प्रदान किया गया।
शुभकान्हा जी संस्थान बना था रात्रि विश्राम स्थल
गौरतलब है कि तिरंगा साइकिल यात्रा का एक दिन का रात्रि विश्राम शुभकान्हा जी संस्थान पर हुआ था। अगले दिन यह यात्रा संस्थान से होकर सेनापुर स्थित शहीद स्तम्भ तक पहुँची। इस दौरान संस्थान की ओर से साइकिल यात्रियों के विश्राम, भोजन और गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचने की उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिससे कुलपति सहित अन्य अधिकारी प्रभावित हुए।
डॉ. पूनम यादव ने जताया आभार
सम्मान से अभिभूत डॉ. पूनम यादव ने कुलपति प्रो. वंदना सिंह और यात्रा के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
"तिरंगा साइकिल यात्रा एक राष्ट्रीय अभियान था। इसे सफल बनाना हर राष्ट्रप्रेमी नागरिक का नैतिक दायित्व है। मैंने बस अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।"
सम्मान समारोह में कई गणमान्य मौजूद
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद सिंह, प्रोफेसर अनुराग मिश्र, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, नोडल अधिकारी प्रोफेसर राकेश यादव सहित कई विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।