जौनपुर, 19 अप्रैल 2025। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराध की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खुटहन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में प्र0नि0 मुन्नाराम धुसिया ने अपनी टीम के साथ तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की जानकारी:
- भवानी प्रसाद शर्मा पुत्र स्व. राजबली, उम्र लगभग 56 वर्ष
- अभिषेक शर्मा पुत्र भवानी प्रसाद शर्मा, उम्र लगभग 30 वर्ष
- शैलेश शर्मा पुत्र भवानी प्रसाद शर्मा, उम्र लगभग 27 वर्ष
(सभी निवासी - ग्राम पिलकिछा, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर)
उक्त तीनों अभियुक्तों को मु0अ0सं0-115/2025, धारा 85, 80(2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के अंतर्गत वांछित पाया गया था। खुटहन पुलिस ने आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 6:00 बजे पिलकिछा तिराहे से उन्हें गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर उन्हें संबंधित न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक मुन्नाराम धुसिया, थाना खुटहन
- हेड कांस्टेबल संजय चौहान, थाना खुटहन
- कांस्टेबल विरेंद्र कुमार यादव, ।