Jaunpur News समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी मौके पर जाकर करें कार्रवाई: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर |Aawaz News संवाददाता: सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की अध्यक्षता में तहसील मड़ियाहूं के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें।

समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

डॉ. चन्द्र ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को अधिकारी मौके पर जाकर स्वयं देखें और शिकायतकर्ता का पक्ष सुनकर निस्तारण करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शासन फरियादियों की समस्याओं के त्वरित समाधान और संतुष्टि के प्रति बेहद संवेदनशील है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

112 शिकायतों में से 18 का मौके पर निस्तारण

मड़ियाहूं तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान कुल 112 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 18 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

शासन की मंशा- पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुसार पीड़ितों को त्वरित और प्रभावी न्याय दिलाना प्राथमिकता होनी चाहिए।

समाधान दिवस में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, एसीएमओ समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!