खुटहन, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा एवं समाज कल्याण मंत्री श्री शैलेंद्र यादव ललई ने खुटहन थाना क्षेत्र के नकवी पिलकिच्छा गांव के राकेश गौतम के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। राकेश की मृत्यु महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हो गई थी, जहां वे रोज़गार की तलाश में गए थे।
राकेश गौतम दो भाइयों में बड़े थे और उनकी चार बहनें भी हैं। परिवार का इकलौता सहारा माने जाने वाले राकेश के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। उनकी आकस्मिक मौत की खबर सुनकर मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने उनके गांव पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दुखद घटना को लेकर ग्रामीणों में भी गहरा शोक है। सभी ने राकेश को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर रामआसरे यादव नेता समेत सैकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।