Ghazipur News प्रकाश डिजिटल एकेडमी और प्रकाश स्टडी लाइब्रेरी का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न, निदेशक ओमप्रकाश यादव ने साझा किया संस्थान का उद्देश्य

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



 

सैदपुर, गाजीपुर:
प्रकाश डिजिटल एकेडमी और प्रकाश स्टडी लाइब्रेरी का उद्घाटन समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय सैदपुर के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार गुप्ता, डॉ. अच्छेलाल यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर), डॉ. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव (असिस्टेंट प्रोफेसर), मनोज कुमार गुप्ता और समाजसेवी अभिषेक शाहा की गरिमामयी उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने संस्थान की पहल की सराहना की और छात्रों को डिजिटल शिक्षा की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

निदेशक का संदेश:

ओमप्रकाश यादव ने बताया —
“प्रकाश डिजिटल एकेडमी केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि एक सपना है — हर युवा को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने का। हमारा उद्देश्य शिक्षा को सरल, सुलभ और सार्थक बनाना है। हम चाहते हैं कि यहां से हर छात्र केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और प्रेरणा भी साथ लेकर जाए।”

प्रकाश डिजिटल एकेडमी की विशेषताएं:

  • आधुनिक डिजिटल शिक्षा प्रणाली
  • अनुभवी शिक्षक और मार्गदर्शक
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष तैयारी
  • हाई-स्पीड इंटरनेट युक्त स्टडी लाइब्रेरी
  • प्रेरणादायक वातावरण और काउंसलिंग सेशन

प्रकाश डिजिटल एकेडमी और स्टडी लाइब्रेरी क्षेत्र के छात्रों के लिए एक नई दिशा और उज्जवल भविष्य का द्वार खोलने जा रही है। इस संस्थान से युवा वर्ग को डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित होने का अवसर मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!