लू के चलते जिला प्रशासन ने बदला स्कूलों का समय
जौनपुर | आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता - सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ
जौनपुर में चिलचिलाती गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल समय में बदलाव किया है। अब जिले के सभी परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा बोर्ड और उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बोर्डों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय 19 अप्रैल से सुबह 7:30 बजे से संचालित होंगे। छुट्टी का समय दोपहर 12:30 बजे निर्धारित किया गया है।
यह आदेश जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर जारी किया गया है, जिसकी जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
निर्देशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी विद्यालय शासन के निर्देशों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध मान्यता प्रत्याहरण (मान्यता रद्द) की सख्त कार्रवाई की जाएगी।