Jaunpur News रामपुर दवन सिंह में बाबा साहब की 134वीं जयंती पर विचार संगोष्ठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 






जौनपुर, करंजाकला ब्लॉक – संविधान निर्माता, बोधिसत्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर विकास खंड करंजाकला के ग्राम रामपुर दवन सिंह में विचार संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बाबा साहब के विचारों के प्रचार-प्रसार और सामाजिक न्याय के संकल्प को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

प्रमुख अतिथि और आयोजन की शुरुआत

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी (मजदूर सभा) के राष्ट्रीय महासचिव श्री अमित यादव रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव श्री साहब लाल गौतम उपस्थित रहे। संचालन सूरज यादव सांवरिया और विजय प्रकाश ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई।

बाबा साहब के विचारों पर जोर

मुख्य अतिथि श्री अमित यादव ने कहा कि –

बाबा साहेब ने संविधान बनाकर शोषण, सामंतवाद, मनुवाद और प्रभुत्ववादी सोच पर रोक लगाई। इसलिए भाजपा जैसी ताकतें उनके विचारों से हमेशा असहज रही हैं और समय-समय पर अपमानजनक बयान देती रही हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि –

पीडीए समाज बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलते हुए साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ता रहेगा। भाजपा के अन्याय और असंवैधानिक कार्यों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।”

“संविधान हर कोर्ट व थाने में मनाया जाए बाबा साहब का जन्मदिन”

श्री यादव ने कहा कि –

“अगर जेल में जन्म लेने के कारण थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है, तो संविधान निर्माता बाबा साहब का जन्मदिन हर कोर्ट, कचहरी और थाने में मनाया जाना चाहिए।”

आयोजकों और मौजूद गणमान्य लोगों का परिचय

कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज गौतम और विशाल गौतम ने की।
ग्राम प्रधान मुलायम यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कपिलदेव यादव, सुशील यादव जिंड़ा, शनि, शुभम गौतम, विनोद सिंह (प्रबंधक), राहुल राज, सदानंद यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!