जौनपुर में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ, 6 जनवरी से 6 फरवरी तक दावे–आपत्तियां
जौनपुर।
विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रारूप पुनरीक्षण–2026 के तहत जनपद जौनपुर में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। यह कार्यक्रम 6 जनवरी 2026 (मंगलवार) से शुरू होकर 6 फरवरी 2026 (शुक्रवार) तक चलेगा। इस दौरान मतदाता सूची से संबंधित दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
जिला प्रशासन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा, जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे इस अभियान के अंतर्गत मतदाता बन सकते हैं।
मतदाता बनने या सूची में संशोधन के लिए नागरिक अपने क्षेत्र के BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ECINET मोबाइल ऐप डाउनलोड कर या https://voters.eci.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। निर्वाचन से जुड़ी अन्य जानकारियां भी इन्हीं माध्यमों से प्राप्त की जा सकती हैं।
इस कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षागृह, जौनपुर में किया गया है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी परम आनंद झा, PCS तथा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, IAS द्वारा मतदाता जागरूकता पर जोर दिया गया।
.png)
