जौनपुर।
जनपद जौनपुर में अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं द्वारा कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है।
पहली घटना गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के असवारा गांव की है। यहां निवासी कविता (21 वर्ष) पत्नी प्रिंस ने पारिवारिक कलह से तंग आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई, जिसके बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल जौनपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत बीकापुर गांव की है। यहां निवासी संतोषी देवी पत्नी रितेश पाठक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। जहरीला पदार्थ खाने से वह अर्ध-मूर्छित अवस्था में पहुंच गईं। परिजनों ने तत्काल जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
दोनों मामलों में पुलिस को सूचना दे दी गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
.png)
