जौनपुर।
जनपद में बढ़ती ठंड, शीतलहर एवं घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर ने आदेश जारी करते हुए कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं यूपी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में 6 जनवरी 2026 और 7 जनवरी 2026 को शीतकालीन अवकाश घोषित किया है।
जारी आदेश के अनुसार इन दो दिनों में केवल विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा, जबकि विद्यालयों के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और विभागीय कार्यों के साथ अन्य शासकीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इस आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मंडलीय सहायक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को भेजी गई है। वहीं जनपद के समस्त दैनिक समाचार पत्रों से भी इसे जनहित में प्रकाशित करने का अनुरोध किया गया है।
.png)

