सिंगरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत साढ़ापुर गांव से होकर गुजरने वाले फोरलेन हाईवे पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित ऑल्टो कार हाईवे से नीचे खाई में उतरकर पेड़ से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान वाराणसी में दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से बेहतर इलाज के लिए घायल को वाराणसी भेजा गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।
थाना प्रभारी सिंगरामऊ सैयद हुसैन मुन्तजर ने बताया कि मृतक की पहचान बाराबंकी जिले के कोतवाली नवाबगंज क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय नसीरुद्दीन सिद्दीकी पुत्र सलाउद्दीन के रूप में हुई है। वह अपने साथी वसीम अहमद के साथ ऑल्टो कार से जौनपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वाहन साढ़ापुर गांव के पास पहुंचा, चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार फोरलेन हाईवे से नीचे खाई में उतरकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में नसीरुद्दीन सिद्दीकी की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
.png)
