Jaunpur News राधा-कृष्ण मंदिर में मूर्ति विखंडन, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, एक गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

राधा-कृष्ण मंदिर में मूर्ति विखंडन, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, एक गिरफ्तार

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज चौकी अंतर्गत गोड़िला गांव स्थित राधा–कृष्ण मंदिर में अराजक तत्व द्वारा मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने से क्षेत्र में तनाव फैल गया। सुबह पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने जब खंडित मूर्ति देखी तो आक्रोशित हो उठे। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंदिर के बाहर सड़क जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार गोड़िला फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित राधा–कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और भगवान शिव की मूर्तियों को अराजक तत्वों ने रात के समय क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह मंदिर के पुजारी हरिश्चंद्र बिंद एवं अन्य भक्त पूजा के लिए पहुंचे तो इस कृत्य की जानकारी हुई, जिसके बाद पूरे गांव में रोष फैल गया।

ग्रामीणों ने सुबह करीब 10 बजे सड़क जाम कर दिया, जो लगभग आधे घंटे तक चला। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवपुर ताखा पश्चिम गांव निवासी भगेलू चौहान पुत्र बुद्धु चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार आरोपित ने इसी रात पास की एक चाय गुमटी का ताला तोड़ने की घटना को भी अंजाम दिया था और पूछताछ में मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त करने की बात स्वीकार की है।

फिलहाल पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई में जुटी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)