Jaunpur News सड़क दुर्घटना में 112 आरक्षी शिवनारायण की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 



जौनपुर। सुजानगंज थाना पर तैनात डायल 112 के आरक्षी शिवनारायण (पीएनओ–192380645), उम्र लगभग 28 वर्ष, पुत्र राम लोटन, निवासी निहलखेड़ा थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली का अवकाश के दौरान सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। यह दर्दनाक हादसा थाना बछरावां, जनपद रायबरेली क्षेत्र में हुआ।

बताया गया कि आरक्षी शिवनारायण हाल ही में अवकाश पर अपने गृह जनपद गए हुए थे। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पूर्व आरक्षी शिवनारायण की माता का कैंसर से निधन हो गया था। परिवार पर यह दूसरा बड़ा दुख पहाड़ बनकर टूटा है। वे पांच भाइयों में दूसरे स्थान पर थे।

आरक्षी के निधन पर थाना सुजानगंज पुलिस परिवार द्वारा शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा गया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए संवेदना व्यक्त की गई।

थाना अध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडेय ने मृतक के पैतृक आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की, आर्थिक सहायता प्रदान की और गहरी संवेदना व्यक्त की।

पुलिस विभाग के एक कर्तव्यनिष्ठ जवान के असामयिक निधन से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)