बदलापुर | जौनपुर
आधुनिक समाज के बदलते परिवेश में जहाँ अधिकांश लोग अपने निजी कार्यों और मोबाइल की चकाचौंध में व्यस्त दिखाई देते हैं, वहीं बदलापुर नगर पंचायत की चेयरमैन सीमा सिंह एवं उनके प्रतिनिधि वैभव सिंह ने मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक दायित्व का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
नगर पंचायत बदलापुर के नागरिकों की खुशहाली, समृद्धि और स्वर्णिम भविष्य की कामना को लेकर चेयरमैन सीमा सिंह व प्रतिनिधि वैभव सिंह ने नववर्ष के अवसर पर मां शीतला चौकिया धाम पहुंचकर विधि-विधान से माता रानी का दर्शन-पूजन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
दर्शन-पूजन का कार्य पंडा चंद्रदेव एवं विवेकानंद पंडा द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर माता रानी से नगर पंचायत बदलापुर के समस्त नागरिकों के लिए मंगलमय जीवन, सुख-समृद्धि और विकास की प्रार्थना की गई।
पंडा द्वय को किया गया सम्मानित
दर्शन-पूजन के उपरांत चेयरमैन बदलापुर द्वारा पंडा द्वय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पहल की नगरवासियों ने सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक और अनुकरणीय कदम बताया।
नगर पंचायत क्षेत्र में इस धार्मिक एवं सामाजिक पहल को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया और इसे नगर के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।
.png)

