Jaunpur News तेज-तर्रार ग्राम पंचायत अधिकारी रणजीत सिंह को बदलापुर ब्लॉक का एडीओ पंचायत नियुक्त किया गया

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0
तेज-तर्रार ग्राम पंचायत अधिकारी रणजीत सिंह को बदलापुर ब्लॉक का एडीओ पंचायत नियुक्त किया गया


बदलापुर | जौनपुर

जिले के उच्चाधिकारियों की एक सराहनीय पहल के तहत बदलापुर विकास खंड के तेज-तर्रार एवं कर्तव्यनिष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी रणजीत सिंह को बदलापुर ब्लॉक का एडीओ (Assistant Development Officer) पंचायत नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें पूर्व एडीओ पंचायत राम अवध राम के सेवा निवृत्त होने के उपरांत सौंपी गई है।

बताया गया कि शासन की मंशा है कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संचालित किया जाए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए अनुभवी, ईमानदार एवं कार्यकुशल अधिकारी रणजीत सिंह को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। स्थानीय लोगों एवं विभागीय कर्मचारियों का मानना है कि श्री सिंह को पंचायत एवं ग्राम विकास से जुड़े कार्यों का बेहतर अनुभव है, जिससे ब्लॉक स्तर पर विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।

ब्लॉक कार्यालय में हुआ स्वागत समारोह

शुक्रवार को बदलापुर ब्लॉक परिसर में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत विभाग एवं ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर तथा मिठाई खिलाकर नवनियुक्त एडीओ पंचायत रणजीत सिंह का जोरदार स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से ग्राम विकास अधिकारी दुर्गेश तिवारी, निशा यादव, पूजा सोनी, रूही धुरिया, श्याम सुंदर मौर्य, अजय रजक, आकाश सिंह, पिंटू सिंह, राहुल, मुकेश जायसवाल, कुलदीप यादव, प्रदीप यादव, अवनीश, उदय राज भारतीय, ओम प्रकाश यादव, अखिलेश यादव, युवा प्रधान धनंजय सिंह, प्रदीप सिकंदर, प्रेम सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

नववर्ष की शुभकामनाएं व आभार व्यक्त

समारोह के अंत में नवनियुक्त एडीओ पंचायत रणजीत सिंह ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वे शासन की मंशा के अनुरूप पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)