फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज में सर सैयद अहमद खान के जन्मदिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन सम्पन*

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ

शाहगंज जौनपुर सरसैयद डे के अवसर पर फरीदुल हक पी जी कालेज में कार्यक्रम आयोजित- फरीदुल हक मेमोरियल पी.जी.कॉलेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में आज महान शिक्षाविद,समाज सुधारक ,इतिहासकार, लेखक,हिन्दु- मुस्लिम एकता के सबसे बड़े पैरोकार,धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर सर सैयद अहमद खान के जन्म दिन के अवसर पर एक संगोष्ठी जिसका शीर्षक "वर्तमान परिदृश्य में सर सैयद अहमद खान के विचारों की प्रासंगिकता "का आयोजन किया गया।उक्त संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपने विचारों को हिन्दी, उर्दू तथा अंग्रेज़ी में विषय के पक्ष विपक्ष में तर्कपूर्ण तरीके से रखा।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ0 निजामुद्दीन, श्री सूर्य प्रकाश यादव आदि ने सर सैयद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र/छात्राओ से कहा के उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर हम जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने कहा कि सर सैयद अहमद खान के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे।सर सैयद वैज्ञानिक शिक्षा के पक्षधर थे उनका स्पष्ट मत था कि बिना वैज्ञानिक शिक्षा के कोई भी समाज/राष्ट्र प्रगति नहीं कर सकता।आज भी जब हम अपनी शिक्षा व्यव्स्था को देखते हैं तो वह विश्व स्तरीय नहीं दिखती।आज भी उस क्षेत्र में बहुत कार्य किये जाने की आवश्यकता है।वैज्ञानिक शिक्षा के साथ साथ सर सैयद आन्दोलन का एक अहम पहलू हिन्दू- मुस्लिम एकता एवं भाई चारे के सम्बन्ध की स्थापना पर था।वर्तमान में यह कमजोर होता हुआ देखाई पड़ रहा है।जो राष्ट्र की प्रगति में बाधक है।कार्यक्रम में आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में हिन्दी भाषा में कु शाहीन बानो को प्रथम, आसिया अंसारी को द्वितीय तथा फातमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उर्दू भाषा में अब्दुर्रहमान को प्रथम,अबु हुज़ैफा को द्वितीय तथा फातमा बानो को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।अंग्रेज़ी भाषा में बृंदा सेठ को प्रथम तथा उजाला राव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में डाॅ0राकेश सिंह, डा0 अनामिका पांडेय, डाॅ0 अमित कुमार गुप्ता,डाॅ0 शिव प्रसाद यादव, श्री ओम प्रकाश चौरसिया,डाॅ0 मनोज कुमार सिंह,सुश्री कहकशां खान, श्रीमती गीता यादव, डाॅ0 रविन्द्र कुमार यादव, डाॅ0 विनय कुमार यादव, श्री पीयूष श्रीवास्तव, डाॅ0 पूजा रानी,श्रीमती सुनीता यादव, डाॅ0 संजय कुमार यादव, श्री उस्मान अहमद एवं डाॅ0 सुनीता यादव आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन उर्दू के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री रियाज़ अहमद ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!