आदित्य टाइम्स संवाद शैलेन्द्र गुप्ता सुईथाकला संवाददाता --जनपद जौनपुर के थाना सरपतहां में थाना दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में फरियादियों के समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया। गौरतलब हो कि थाना दिवस के अवसर पर राजस्व विभाग की घनघोर लापरवाही खुले आम आम जनमानस के सामने देखाई पड़ा जिसके कारण सरपतहां थाना क्षेत्र की देव तुल्य जनता ने अपनी पीड़ा को व्यक्त किया और अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए कहा कि जब -जब थाना दिवस हुआ है तब- तब राजस्व विभाग के कानूनगो, संबंधित गांव के लेखपाल नहीं रहें जिसके कारण जमीनी विवाद का निस्तारण नहीं हो सका है और वही सरपतहां थाना प्रभारी अरविंद सिंह के द्वारा थाना क्षेत्र के सभी देव तुल्य जनता की समस्यायों को प्राथमिकता के तौर पर जन सुनवाई करते हुए विवादों का त्वरित निस्तारण करते हुए कहा कि हमारा प्रथम कर्तव्य एवं दायित्व है कि सरपतहां को अपराध मुक्त बना कर रहूंगा और सभी देव तुल्य जनता की समस्यायों को संज्ञान में लेते हुए तत्काल निराकरण करवाया जाएगा।
6/related/default