आज विश्व योग दिवस पर जिला कारागार में जेल अधिक्षक, कारापाल, उप कारापाल, प्रधान लिपिक, शिक्षाध्यापक सहित बन्दियों ने किया योगाभ्यास। पतंजलि योग समिति के महामंत्री डॉ ध्रुवराज ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न प्रकार के आसनो, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया गया। कार्य क्रम में बन्दियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभा किया। योग गुरु डॉ ध्रुवराज ने कहा कि जिला कारागार में बन्दियों को जहाँ निराशा, हतासाऔर मानसिक रोग के शिकार हो जाते हैं। इन समस्त रोगों से मुक्ति का मार्ग योग है। इसलिए सभी बन्दियों भाईयों और बहनों को प्रतिदिन योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए। जेल अधिक्षक ने कहा कि योग के माध्यम से चित्त की वृत्तियों निरूद्ध होती है। इसलिए जेल विभाग के सभी कर्मचारियों और बन्दियों को योग व प्राणायाम का अभ्यास अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर जेल अधिक्षक एस. के. पाण्डेय, कारापाल धर्मेंद्र सिंह , डॉ रविवार, उप कारापाल सुभाष चंद्र पांडे,सुषमा शुक्ला , प्रधान लिपिक खलीक अहमद और शिक्षा अध्यापक प्रदीप अस्थान सहित जेल विभाग के सभी कर्मचारी गढ़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम कार्यक्रम के समापन अवसर पर शिक्षा अध्यापक प्रदीप अस्थाना ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया ।
6/related/default