जौनपुर समाचार:व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर समाजसेवी ने विधायक रमेश सिंह को ज्ञापन सौंपा

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0


शाहगंज 

विकासखंड सुईथाकला में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर समाजसेवी ने विधायक रमेश सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा कि अगर समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो  4 अगस्त को अनशन किया जाएगा।

समाजसेवी अखिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि माननीय मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस नीति के विपरीत कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी जो की भ्रष्टाचार में लिप्त है उनको तत्काल प्रभाव से मुख्यालय से हटाया जाए। बाजार में जल निकासी की समुचित व्यवस्था करते हुए जल जीवन मिशन द्वारा विकास खंड के समस्त गांव में बर्बाद की गई  सड़क को बनवाते हुए पात्र व्यक्तियों को आवास दिलाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपए की धूल खा रही x-ray  को चलाने हेतु एक्स re टेक्नीशियन नियुक्त करते हुए आम जन की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए। ग्रामीण स्तर के कर्मचारी को गांव में बैठने हेतु एक दिन सुनिश्चित किया जाए यदि निश्चित समय में बाजार वासियों एवं क्षेत्र वासियों के समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो क्षेत्रवासी दिवस होकर अपनी बात को लोकतांत्रिक ढंग से अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए धरना प्रदर्शन आमरण अनशन के लिए बात होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!