Jaunpur News एसपी का शख्त संदेश अगर कहीं कोई राष्ट्र विरोधी नारा लगा तो आयोजको सहित नारेबाजों को भेजा जायेगा जेल

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

  संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ 



जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में मोहर्रम तथा सावन माह में कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाये जाए। तहसील स्तर पर भी शांति समिति की बैठक संबंधित एसडीएम तथा थानाध्यक्ष द्वारा कर ली जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि 03 जुलाई तक तहसील स्तर पर यह मीटिंग हो जानी चाहिए।

मोहर्रम के दौरान ताजिया निकालने का रुट पूर्व की भांति ही निर्धारित होंगे, इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा। ताजिया की ऊंचाई 8 से 12 फीट के बीच ही रहनी चाहिए। इस दौरान किसी भी हाल में पेड़ अथवा तार हटाने की कार्रवाई नहीं की जाएगी। कर्बला को लेकर किसी विवादित स्थल के निस्तारण के पश्चात ही ताजिया रखे जाएं। समुदायों में टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो। जहां कही भी ताजिया निकाले जाने है वहां पूर्व में ही उक्त मार्ग की पेट्रोलिंग कर ली जाए। ट्रैफिक, रूट डायवर्जन आदि की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाए। डीजे का साउण्ड निर्धारित मानक के अनुसार ही रहना चाहिए। त्योहारों से पूर्व मार्गो की मरम्मत कर ली जाए। कर्बला व कावड़ के मार्ग तथा शिवालय जाने वाले मार्ग सहित अन्य प्रमुख मार्गों के  मरम्मत के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए तथा मार्गों की साफ-सफाई के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए गए हैं। एसडीएम को निर्देशित किया गया कि कहीं भी जल-जमाव की स्थिति न हो।

अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि कहीं भी लटकते हुए तार न पाए जाएं। कांवड़ियों के लिए सुविधा शिविर की व्यवस्था कर ली जाए। शिवालय पर जाने वाले मार्गों के साफ-सफाई कर ली जाए और अनावश्यक कोई नई परंपरा शुरू नहीं की जाए। सभी सीएचसी, पीएचसी पर रेबीज तथा एंटी स्नेक वेनम की व्यवस्था कर ली जाए और कावड़ मार्गों पर मेडिकल कैम्प की भी व्यवस्था कर ली जाए। आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि सुनिश्चित करें कि मदिरालय ससमय बंद हो तथा अवैध मदिरा की बिक्री न हो।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा ने कहा कि उपरोक्त आदेशों के उल्लंघन पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं राष्ट्र विरोधी नारे बाजी होने की दशा में आयोजको के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। किसी तरह की नयी परम्परा की शुरूआत नहीं होने दी जायेगी। पुलिस इस वर्ष पूरी ताकत के साथ लगी है कि कहीं भी कोई विवाद न हो और शान्ति और शौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न हो। सभी दुकानों पर समानो की रेट लिस्ट लगा दी जाए, इस दौरान शस्त्रों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने साफ तौर पर कहा कि विगत दस वर्षो के मुहर्रम के अवसर पर जो भी स्थितियां थी उसका अवलोकन करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि ला एन्ड आर्डर का कड़ाई से पालन कराया जायेगा।

 इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 रामअक्षयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार समस्त एसडीएम सहित अन्य अधिकारीगण तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!