Jaunpur News दसवीं मोहर्रम: खेतासराय मे निकला यौम-ए आशूरा का जुलूस

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 

जुलूस में शामिल अखाड़ों ने अपने फ़न का किया प्रदर्शन 

आदित्य टाइम्स संवाद बलजीत यादव 

खुटहन (जौनपुर) 

क़स्बे में बुधवार को दसवीं मोहर्रम पर यौम-ए आशूरा का जुलूस पुख़्ता सुरक्षा के बीच निकाला गया । देढ़ दर्ज़न ताजिये को देरशाम कर्बला में दफ़न किया गया । जुलूस में शामिल अखाड़े अपने फ़न का प्रदर्शन करते चल रहे थे । दोपहर में अलग-अलग चौक से ताजियेदार ताजिये के साथ तबल बजाते हुए फ़ातिमान गेट पहुँचे, जहां फ़ातिहा पढ़ने के बाद जुलूस एक साथ कर्बला के लिए प्रस्थान किया । जूलूस का संचालन तीन अलग-अलग कमेटी करती है ।मज़लूम ए कर्बला की याद में 10मुहर्रम 17 जुलाई 2024, को ईमामपुर मे हर साल की तरह इस साल भी जुलुस निकाला गया, जिसमें अलम, ताज़िए, ताबूत भी निकाले गए  ये जुलुस अंजुमन इमामिया इमामपुर, की तरफ़ से निकाला जाता है।लेकिन इमाम हुसैन अ. स मुहम्मद साहब के दीन (धर्म) को बचाने निकले थे ताकी इंसानियत बाक़ी रहे 

और सत्य और असत्य के बीच का अंतर बाक़ी रहे 

हिंसा और अहिंसा में अंतर बाक़ी रहे 

और आज इंसानियत भी बाक़ी है और सत्य और असत्य, हिंसा और अहिंसा में अंतर भी बाक़ी है 

इस लिए हम ये कह सकते है की  हुसैन अलैहिस्सलाम जीत गए और यजी़द  हार गया।

 शुजा हैदर (फ़हमी इमामपुरी)

जुलुस में मौलाना गु़लाम हुसैन ज़ैदी (सदफ़ जौनपुरी ) साहब ने तक़रीर की ये जुलुस इमामिया अजा़खा़ने  से निकल कर कर्बला इमामपुर तक गया जहा पे शाम ए ग़रीबा की मजलिस के साथ जुलुस को ख़त्म किया गया।  ताजियेदार पुनः अपने-अपने चौक पर वापस लौट गए। इमामपुर , संजरपुर, शेखपुर धमौर समेत देढ़ दर्ज़न ताजियेदार शामिल रहे। 

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल चौकस रही । ख़ुफ़िया एजेंसी एलआईयू के लोग भी जुलूस की मॉनीटरिंग करते दिखे । तेजतर्रार एसएचओ दिव्य प्रकाश सिंह फ़ोर्स के साथ मुस्तैद दिखे ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ आदित्य टाइम्स, शिव प्रसाद कनौजिया पुर्व प्रधान , शैलेश अग्रहरि अशोक, अग्रहरि प्रेमचंद, पवन अग्रहरि, अजय यादव,सर्वजीत गौतम, अनिल कनौजिया, रामहित प्रजापति,समेत अन्य लोग शामिल रहे ।






चप्पे चप्पे पर पुलिस की रही पैनी नज़र


खुटहन (जौनपुर) सुरक्षा के लिहाज से  कड़ी निगरानी के लिए  खुटहन थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी तैनात रहे है । थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस लाइन से 8 निरीक्षक, तीन उपनिरीक्षक, 5 आरक्षी, दो महिला सिपाही,  व अग्निशमन दस्ता की तैनाती रही । कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ । अराजकतत्वों पर नज़र रखने के लिए सादे ड्रेस में पुलिस के जवान  लगाए गए ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!