Jaunpur News खुटहन क्षेत्र में बरसात से दो घर गिरा एक जानवर कि हुई मौत और बाल बाल बचे लोग

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

खुटहन 

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमामपुर गांव में आज रात 

बदमा देवी पत्नी स्वर्गीय नंदलाल गौतम,  बृजमोहन पुत्र सीताराम गौतम इमामपुर के मकान गिरने से बछिया कि मौत हो गई  और तीन गाय व एक पडिया गंभीर रूप से घायल हो गया। घर गिरने से कई हजार का सामान का नुकसान हो गया। जैसे ही घर गिरा परिवार वाले किसी तरह मालवा हटाकर जानवर की जान को बचाया और उसमें सो रही वृद्धि मां और परिवार वाले भाग कर अपनी जान को बचाया। इसकी सूचना सुबह लेखपाल, उपजिलाधिकारी शाहगंज सेक्रेटरी कृष्णा चंद यादव व पशु चिकित्सक खुटहन को दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इमामपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत भिखारीपुर गांव के राधिका पत्नी स्वर्गीय प्यारे लाल कश्यप की मकान में बरसात से घर में पूरी तरह से दरार आ जाने व घर चार्जर हो जाने से परिवार के लोग बहार   रहने से मजबूर हो गए हैं । वही पन्ना लाल यादव,रामवृक्ष गौतम, राम तीरथ गौतम के कच्चा मकान गिर जाने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तेजतर्रार उपजिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल राहुल कुमार बिंद मौके पर आकर निरीक्षण करने के उपरांत रिपोर्ट  उपजिलाधिकारी के यहां प्रेषित करने की बात कहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)